संवददाता- रितिक वैष्णव
30 April 2022 Chhattisgarh Korba –तिलकेजा- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र में नववर्ष के स्वागत के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्साह को दुगनी करने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओजस्वी वक्ता, बाल योगेश्वर श्री राम बालक दास जी, पाटेश्वर धाम जिला बालोद का आगमन नववर्ष के दिन क्षेत्र में हो रहा है। इस हेतु बरपाली, उरगा तथा करतला मण्डल के कार्यकर्ता नववर्ष की तैयारियों में लग गए हैं। श्री रामबालक दास जी का आगमन बाइक रैली के साथ प्रातः 10 बजे सोहागपुर, माँ मड़वारानी मंदिर से प्रारम्भ होकर बरपाली, तुमान होते हुए लगभग 12 बजे भारत भवन तिलकेजा में आमसभा के रूप में परिवर्तित होकर पुनः पहंदा, पताढ़ी, उरगा, भैषमा में स्वागत कार्यक्रम होते हुए दोपहर 03 बजे ग्राम नोनबिर्रा में विशाल आमसभा ततपश्चात बाईक रैली के साथ रामपुर के लोगों को सम्बोधित करते हुए गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
तिलकेजा में श्री राम बालक दास जी की दूसरी बार आमसभा होने वाली है जिससे क्षेत्रवासी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस आयोजन की रूपरेखा तैयार कर क्षेत्र में हिन्दुत्व की विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने हेतु प्रमुख रूप से आशुतोष महंत, ईश्वर श्रीवास, किशन साव, शुभम हलवाई, आनंद सोनवानी, हरीश साहू, प्रेम पटेल, अजय कंवर, संजू वैष्णव, आकाश गुप्ता का सहयोग प्राप्त हो रहा है।