जिले की बेटी ने बढ़ाया मान गोल्ड मेडल लाकर बनाई पहचान
Chattisgarh korba 6/6/2022 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 3 से 5 जून तक स्टेट लेवल की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ राजीव गांधी ऑडिटोरियम टीपी नगर कोरबा में किया गया जिसका शुभारंभौ छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा किया गया 50किलो भार बालिका चैंपियनशिप में कोरबा जिले की बेटी जीनत अली ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है 17 वर्षीय जीनत अली राजस्व कालोनी निवासी नेता रज्जाक अली। पूर्व उपाध्यक्ष जनपद एवं वर्तमान जनपद सदस्य करतला एवं जनपद करतला की उपाध्यक्ष समीना खातून की सुपुत्री हैं और न्यू एरा की छात्रा है , जीनत अली का फाइनल मुकाबला रायपुर की छाया के साथ था जहां उन्होंने अपना वर्चस्व दिखाते हुए छाया को हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया और जिले का नाम रोशन किया जीनत की इस कामयाबी पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा आशीर्वाद और प्रोत्साहन दिया गया वहीं महापौर पालिक निगम कोरबा एवं किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी जीनत अली को प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वाद दिया जीनत के गोल्ड मेडल लाने पर जिले वासियों एवं माता पिता , परिवार व शुभचिंतकों में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष व्याप्त है