छत्तीसगढ़ कोरबा-– उल्लेखनीय है की राष्ट्रपति महोदय के निर्देशन में रेडक्रॉस राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा अलेक्जेंडर एम चेरियन को उत्कृष्ठ समाजसेवा के कारण, राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। महामहिम राष्ट्रपति महोदय के निर्देशन में आयोजित समारोह में इस बात की घोषणा देश के कई राज्यपालो और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्तिथि में मनसुख मांडविया स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार द्वारा 17 मई 2022 को, की गई थी । उल्लेखनीय है की पूरे देश से मात्र 6 लोगो को इस पुरुस्कार के लिए चुना गया है , जिसमे बस्तर रेडक्रॉस के अलेक्जेंडर एम चेरियन को प्रथम स्थान में चुना गया है । उत्कृष्ठ समाज सेवा विशेषकर कोविड काल में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थान में यह राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ है । छत्तीसगढ़ को समाजसेवा के क्षेत्र में , रेडक्रॉस के माध्यम से पूरे देश में प्रथम स्थान दिलाने वाले अलेक्जेंडर एम चेरियन को इस उपलब्धि के लिए रेडक्रॉस के राज्य अध्यक्ष एवम छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल महो. 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस में राजभवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मानित की। उल्लेखनीय है की कोविड काल में अंतिम संस्कार हो या किसी पीड़ित को इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाना हो या किसी गरीब को पूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाना हो तो कलेक्टर बस्तर रजत बंसल के मार्गदर्शन में बस्तर रेडक्रॉस सदैव सेवा में तैयार रहता है। आज की स्थिति में बस्तर रेडक्रॉस को समाजसेवा के क्षेत्र में बस्तर का लाइफ लाइन कहा जा सकता है। इस उपलब्धि के लिए अलेक्जेंडर एम चेरियन एवम रेडक्रॉस के सदस्यों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बस्तर दौरे के दौरान बधाई दी थी।अलेक्जेंडर एम चेरियन को बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवम विधायक लखेश्वर बघेल , सांसद बस्तर दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, विधायक चंदन कश्यप, बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े , पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू, पूर्व विधायक संतोष बाफना एवम विभिन्न राजनीतिक एवम समाज के पदाधिकारियों ने बस्तर संभाग के समस्त नागरिकों एवम प्रशासन के तरफ से बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।
Related Articles
ध्वनि प्रदूषण पर चक्रधरनगर पुलिस कर रही लगातार कार्यवाही, संजय नगर में तेज आवाज में बज रहे साउंड सिस्टम किया जप्त..
February 20, 2024
हाथ में लालटेन लेकर भाजपाइयों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन , मूल्य वृद्धि वापस लेने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
August 20, 2021