Chattisgarh korba तिलकेजा में स्वास्थ्य सुविधा बुरी तरह से प्रभावित है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटीरत कर्मचारी दोपहर 1 बजे के बाद नदारत रहे हैं। इसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मरीजों को मजबूरी में झोलाछाप चिकितकों से इलाज कराना पड़ रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलकेजा में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित कर्मचारियों नियुक्ति की गई है। शासन द्वारा हर महीने वेतन व पीएससी की बाकी व्यवस्था केे लिए लाखों रुपए खर्च की जाती है लेकिन जनता को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है यहां नियुक्त डाक्टर व स्टाफ गांव में रहते ही नहीं हैं। अस्पताल में भी जो कर्मचारी आते हैं वो 11 बजे आने के बाद 1 बजे ही चले जाते हैं। कई बार शिकायत होने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं। शासन की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना भी यहां दम तोड़ रही है। तिलकेजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तिलकेजा व आसपास ग्रामीण मौसमी बीमारी सर्दी खांसी, जुकाम, बुखार के इलाज के लिए यहां आते हैं यहां पर चिकित्सक नहीं मिलने के कारण इनका इंतजार करने के बाद मजबूरी में बाहर इलाज करने जाना पड़ता है। जिला व ब्लाक मुख्यालय में बैठे विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हैं लेकिन दफ्तर से निकलकर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचने तक इन्हें वर्र्षों लग जाते हैं