Chattishgath korb a __ कोरबा कलेक्टर संजीव झा की पहल से अब कोरबा जिले की अनुसूचित जनजाति एवं विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लिए ग्राम स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे दरअसल कोरबा कलेक्टर संजीव झा के पद ग्रहण करने पर विशेष पिछड़ी जनजाति समूह अनुसूचित जनजाति के ग्रामीण कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे जहां उनके द्वारा अपने पारंपरिक तीर धनुष देकर कलेक्टर से भेंट मुलाकात की गई
और कलेक्टर से अपनी समस्याएं भी साझा की जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें जाति प्रमाण पत्र निवास वन भूमि पट्टा एवं परिचय पत्र जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में कलेक्टर संजीव झा ने उन्हें आश्वासन दिया और कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे जिसमें उनके समाज के मुखिया द्वारा जाति का सत्यापन किया जाएगा इसके बाद उनकी पहचान के लिए परिचय पत्र भी बनाए जाएंगे इसके साथ-साथ अन्य समस्याओं का भी निराकरण ग्राम स्तरीय शिविर पर किया जाएगा