छत्तीसगढ़ अम्बागढ़ चौकी. पत्रकारिता की आड़ में क्रिकेट सट्टा लेने वाले खाईवाल राकेश त्रिपाठी समेत एक युवक को मोहला पुलिस ने रविवार रात धर- दबोचा। इनके कब्जे से नगदी 20 हजार , 02 नग डाटपेन , 02 नग मोबाईल एवं एक टोवेटा कार क्रमांक CG04 ML 6100 किया गया तथा लाखों रूपए का 12 क्रिकेट सट्टा पट्टी का हिसाब-किताब जब्त किया गया है।
आरोपी ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर रौब भी झाड़ने की कोशिश की। साथ ही कुछ पत्रकारों ने भी उसे छोड़ने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर -अं . चौकी वाय अक्षय कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में मोहला थाना निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर के कुशल नेतृत्व में थाने के विवेचकगण मैच दरमियान अलग-अलग क्षेत्र से जानकारी लिया जा रहा था।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जैन पेट्रोल पंप मोहला के पास भारत विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका T20 क्रिकेट मैच पर आरोपी मोंटू उर्फ राकेश पिता दिलीप कुमार उम्र 39 साल एवं सलीम खान पिता ए . आर . खान उम्र 50 साल दोनो निवासी अम्बागढ़ चौकी थाना अम्बागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर – अं चौकी क्रिकेट सट्टा पट्टी लिख रहा है जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया ।
पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा जगह बदल बदल कर सट्टा खिलाने का काम कर रहा था जिसकी काफी दिनों से पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि राकेश त्रिपाठी पत्रकारिता की आड़ में क्रिकेट में सट्टा खिलवाता है।जिस पर पुलिस की पैनी नजर थी। रविवार को मुखबिर से यह प्वाइंट मिला कि जैन पेट्रोल पंप के पास मोबाइल पर दांव लगवा रहा है। पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। आरोपी सट्टा पर्ची लिखता पाया गया। राकेश के साथ शलिम को भी पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से आरोपी मोंटू उर्फ राकेश के कब्जे से क्रिकेट सट्टा पट्टी 06 नग , एक नग डाट पेन , नगदी रकम 10000 / – रूपये एवं सलीम खान से 01 नग टोवेटा कार क्रमांक CG04 ML 6100 , दो नग मोबाईल 06 नग क्रिकेट सट्टा पट्टी , नगदी रकम 10000 / – रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने खुद को प्रिंट मीडिया से जुड़ा पत्रकार होना बताते पुलिस पर रौब भी जमाया।जानकारी के अनुसार राकेश काफी दिनों से इस गोरखधंधे से जुड़ा है जो जगह बदल-बदल कर खाईवाली करता रहा है। पुलिस ने दोनों के विरूद्घ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्घ गिरफ्तार किया । आरोपियों को पकड़ने में सउनि जगमोहन कुंजाम , प्र . आर . भरत लाल मंडावी , आर . तरुण सोनी का विशेष योगदान रहा ।