Netagiri news कोरबा:- कोरबा में 01 नवंबर दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा में मानिकपुर महतारी अंगना में राज्य सिरजन दिवस छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ में निवास सभी की कुशल मंगल की कामना कर पूजा प्रारंभ किया गया जिसमे मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश मंत्री श्री दिलीप मिरी, जिला अध्यक्ष श्री अतुल दास महंत, जिला सचिव अलेक्स टोप्पो ,महिला क्रान्ति सेना जिला अध्यक्ष विमला दीदी,संयोजिका सहित शहर अध्यक्ष हरी चौहान,संयोजक संजीव गोस्वामी के साथ शहर के सभी पदाधिकारी एवं खड़ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
*