WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

कलेक्टर संजीव झा ने जनपद पंचायत सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश, गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने पर पोड़ी उपरोड़ा के जनपद सीईओ को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

Spread the love

पैरादान व संग्रहण कार्य की निगरानी रखे सभी एसडीएम-कलेक्टर श्री झा

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री झा ने विभागीय कार्यो के प्रगति की समीक्षा की, दिए आवश्यक निर्देश

नए उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की व्यवस्थाएं जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश

गोदाम निर्माण के कार्य में तेजी लाने और केसीसी आवेदनों का निराकरण जल्द करने के निर्देश

जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने प्रत्येक स्कूलों में नोडल बनाने के भी दिए निर्देश

Netagiri news कोरबा 22 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री संजीव झा ने सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। आज आयोजित समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री झा ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी, वर्मीकंपोस्ट निर्माण एवं वर्मी टांका निर्माण आदि की समीक्षा की। इस दौरान जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के तनेरा गोठान में खरीदे गए गोबर की तुलना में वर्मी कंपोस्ट का निर्माण नहीं होने की जानकारी पर गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने वर्मी कंपोस्ट निर्माण में लापरवाही बरतने एवं गोठान में पर्याप्त संख्या में वर्मी टांका निर्माण नही होने पर जनपद सीईओ श्री आर एस मिर्झा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संजीव झा ने समय सीमा की बैठक ली और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। श्री झा ने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडेय, कोरबा डीएफओ श्री अरविंद पीएम , अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बैनर्जी,डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 कलेक्टर श्री झा ने गौठानो के लिए पैरा दान को लेकर समीक्षा की और जनपद स्तर पर इस कार्य के प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री संजीव झा ने अधिकारियों को निर्देशित किया  कि उपार्जन केंद्रों में 100 क्विंटल से अधिक धान का विक्रय करने वाले किसानों को स्वेच्छा पैरा दान के लिए सहमति पत्र भराया जाए। पैरा दान के प्रति किसानों में जागरूकता लाने के लिए जिला पंचायत और जनपद स्तर पर प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाए। कलेक्टर श्री झा ने बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में प्रत्येक गौठानो में पैरादान, पैरा संग्रहण और उसे सुव्यवस्थित ढंग से रखने के लिए मॉनिटरिंग करें। बैठक में कलेक्टर ने गौठानो में गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट निर्माण के साथ ही खाद्य का उठाओ के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संजीव झा ने धान खरीदी कार्य की समीक्षा की और अब तक उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी और उठाव के संबंध में जानकारी ली। श्री झा ने जिले के लिए स्वीकृत ने धान खरीदी केंद्र बोईदा, लेमरू, पोटापानी, तानाखार और चचिया में धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। धान खरीदी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में 45 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की बोहनी हो चुकी है। अन्य केंद्रों में भी जल्द धान खरीदी शुरू होने की उम्मीद है। वहीं नवीन केंद्रों में धान खरीदी की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित करने के प्रयास हो रहे हैं। कलेक्टर ने मंडी बोर्ड के गोदाम निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गोदाम निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर  नाराजगी जताई और जल्द कार्य पूरा करने कहा। इसी तरह केसीसी के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर काम मे गति लाने कहा। स्कूलों में बच्चों को लक्ष्य के अनुसार प्रमाण पत्र बनाकर देने के कार्य के प्रगति की जानकारी कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से ली। उन्होंने इस काम को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए। इसके लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पटवारी हल्का वार कलस्टर बनाकर उसमें स्कूलों को शामिल किया जाए। इस कार्य की मॉनिटरिंग सीएससी से कराने, जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में बीईओ को संलग्न करते हुए प्रत्येक स्कूलों में एक शिक्षक को नोडल बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस कार्य में राजीव मितान के सदस्यों को वॉलिंटियर्स के रूप में सहयोग लेने के लिए कहा। इस कार्य में तेजी लाने के लिए तहसील स्तर पर, स्कूलों में नोडल व अन्य विभागों में समन्वय के लिए जल्द बैठक के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!