सभी स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्रों में प्रदान करें नल कनेक्शन
कलेक्टर श्री संजीव झा ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में दिए निर्देश
Netagiri.inकोरबा 20 दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्री संजीव झा की अध्यक्षता में आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री झा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग, ऑनलाईन निविदाओ, निविदाओं की स्थिति, पाईप लाईन के माध्यम से हर घर जल और पेयजल स्त्रोतो से जल नमूनों के परीक्षण आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर में नल के माध्यम से पीने का साफ पानी पहुंचाना है। उन्होंने जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी, अस्पतालों सहित गांवों में पीने के साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए नल कनेक्शन के काम को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कार्य किये जा रहे है। इन सभी कार्याे को गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा किया जाये। कलेक्टर श्री झा ने गांवों में जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण हो जाने पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में जल उपयोगकर्ताओं को समर्पित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर पीने के पानी पहुंच के महत्व को बताने और समुचित उपयोग के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री झा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्याे के संचालन व संधारण के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजनाओ में पाईप लाईन एवं घरेलू नल कनेक्शन कार्य के लिए भी स्वीकृति दी गई। कलेक्टर श्री झा ने बैठक में पसरखेत में जल जीवन मिशन के कार्य आबंटित होने के पश्चात् कार्य शुरू नहीं करने पर संबंधित ठेकेदार के कार्य को निरस्त करते हुए पुनः निविदा के माध्यम से दूसरे ठेकेदार को कार्य आबंटित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं जिला जल जीवन मिशन के सचिव श्री अनिल कुमार, सहायक अभियंता क्रेडा श्री एन के राय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भारद्वाज, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती माया वॉरियर सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण शामिल हुए।