Netagiri.in—-कोरबा। सिंचाई विभाग रामपुर कोरबा के कारनामा को निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 57 की पार्षद व निगम की एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप ने किया उजागर वही कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया है कि हसदेव परियोजना मंडल संसाधन कार्यालय रामपुर के आवास
आवंटन समिति के अध्यक्ष ने 9 दिसंबर 2022 को फर्जी तरीके से दैनिक वेतन भोगी के नाम से सामान्य व्यक्ति को सरकारी आवास आवंटित कर दिया गया है। जो कि संबंधित व अन्य किसी भी विभाग के कर्मचारी ही नहीं है। जबकि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विभागीय आवास की पात्रता ही नहीं है। शिकायत के बाद उक्त मामले की जांच के लिए पत्र लिखने कहा गया है।