Netagiri.in—–द जस्टिस फॉर हुमन राइट एनजीओ की तरफ से गोपाल चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में कटघोरा ब्लॉक के ग्राम तिलवारी डोंगरी में निशुल्क प्रशिक्षण का उद्घाटन आज दिनांक 1 /1/2023 को किया गया। जिसमें संस्था का मकसद है कि गरीब से गरीब बच्चे इस में भाग लेकर कंप्यूटर कि कम से कम बेसिक जानकारी सीख सकें और महिलाएं सिलाई सीख कर आत्मनिर्भर बन सके
कोरबा जिले के ब्लाक कटघोरा ग्राम तिलवारी डोंगरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल चौहान व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती काजल देवी की अध्यक्षता में नववर्ष के शुभ अवसर पर जिला कोरबा ब्लाक कटघोरा ग्राम तिलवारी डोंगरी में मुफ्त सिलाई सेंटर कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया।
जिसमें अध्यक्ष जानुक दास दिवान , छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष श्री मान दरश रामसागर, छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव चंद्रभवन टेकाम,जिलाध्यक्ष कोरबा विष्णु शंकर कश्यप जी ,सिटी अध्यक्ष कोरबा जय लाल सिंह कंवर जी,कोरबा जिलाध्यक्ष महीला कल्याण श्री मति मोनिका महंत जी, ब्लॉकध्यक्ष श्रीमती सहोदरा बाई कंवर जी, ब्लॉक सचिव श्री मान संतोष कुमार यादव जी, स्वयं सेवक श्री मान बजरंग दास महंत जी, सदस्य श्रीमती प्रीति जी व अन्य स्वयंसेवको ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल चौहान व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती काजल देवी जी ने बाल यौन शोषण के खिलाफ लोगों को जागरूक किया व बच्चों के हो रहें अपहरण के बारे में जानकारी दी। और अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा जागरूप करें ताकि उनके साथ में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना घटे।