Netagiri.in—–राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीता डिसूजा एवम छत्तीसगढ़ प्रभारी सुनीता सहरावत द्वारा अनुशंशित प्रदेश कार्यकारिणी की सूची प्रदेश महिला कांग्रेस को अध्यक्षा व सांसद श्रीमती फूलो नेताम के निर्देश पर जारी की गई है !
कार्यालय प्रभारी श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव ने समस्त नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष को आदेश की जानकारी के पश्चात अपना पद भार ग्रहण कर पार्टी के नियमो के तहत अनुशासन में रहकर कार्य करने निर्देशित किया है
।