Netagiri.in—-जनपद उपाध्यक्ष कोरबा कौशिल्या देवी वैष्णव के विरोध में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में आज जनपद पंचायत कोरबा कार्यालय स्थल पर पीठासीन अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सेवाराम दीवान की अध्यक्षता में विशेष समिम्लन करते हुए जनपद सदस्यों में मतदान कराया गया जिसमें कौशल्या देवी को अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में अपना विश्वास जमाए रखने कुल 8 वोटों की जरूरत थी तो वही अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले अध्यक्ष सहित सदस्यों को 17 वोटों की आवश्यकता थी लेकिन कौशल्या देवी अपने पक्ष में मात्र 6 वोट थी ला पाई विपक्ष में 17 से एक अधिक 18 वोट पड़े हैं अविश्वास प्रस्ताव में 24 में से 23 सदस्यों के हस्ताक्षर थे जिसमें से 5 सदस्यों ने पलट कर कौशल्या देवी का साथ दिया लेकिन 2 सदस्यों का विश्वास कौशल्या देवी नहीं जीत पाई और कौशल्या देवी की हार सुनिश्चित हो गई