कोरबा 09 फरवरी 2023/राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह रोकथाम विषय एक दिवसीय बैठक सह कार्यशाला आयोजित की गयी। आयोजित उपरोक्त बैठक सह कार्यशाला में बाल विवाह के रोकथाम हेतु जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर, वार्ड स्तर, नगरीय निकाय स्तर पर पंचायत एवं वार्ड स्तर पर सरपंच पार्षद एवम अन्य सभी सम्बंधित प्रतिनिधियों को बाल विवाह रोकथाम हेतु कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही पंचायत व वार्ड स्तर पर सरपंच पार्षदो के माध्यम से क्षेत्रो में लोगो को जागरूक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 15 से 18 वर्ष की आयु के स्कूल ड्राप आउट बालक बालिकाओ को चिन्हांकित करते हुए बाल विवाह न हो इस हेतु शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उपरोक्त सम्बन्ध में सभी विभागों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिया गया। बाल विवाह की रोकथाम विषय पर आयोजित उपरोक्त एक दिवसीय बैठक सह कार्यशाला में मुख्य रूप से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विजेंद्र सिंह पाटले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज, सहायक श्रम आयुक्त श्री राजेश कुमार आदिले, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री दया दास महंत, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती रागिनी बैस, जिला शिक्षा विभाग से परियोजना समन्वयक श्री मो. जावेद अख्तर, वर्ल्डविजन संस्था से जिला परियोजना समन्वयक श्री अनिल देवांगन उपस्थित रहे।
Related Articles
श्रमिक के बच्चे अब पढ़ेंगे बड़े स्कूलों में, अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना की प्रक्रिया 1 नवंबर से, श्रमवीरों के लिए तीन नई योजना पर मुहर श्रम मंत्री सह अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्री लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय
October 25, 2024