कोरबा 27 मार्च 2023/छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाई स्कूल-हायर सेकेण्डरी परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी। कक्षा बारहवीं की परीक्षा 28 मार्च से 02 मई तक एवं दसवीं की परीक्षा 01 अप्रैल से 02 मई तक आयोजित होगी। कलेक्टर श्री संजीव झा ने परीक्षा के सुचारू संचालन और परीक्षा केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया है। 09 सदस्यीय उड़नदस्ता दल में अनुविभागीय अधिकारी पीएचई श्री बी.पी. चतुर्वेदानी को दल प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार सहायक परियोजना अधिकारी श्री एच.आर. मिरेंद्र, व्याख्याता श्री मानसिंह राठिया, व्याख्याता श्री प्रकाश राठौर एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती ओमेश्वरी नायक को दल सहायक बनाया गया है। उड़नदस्ता दल के रिजर्व कर्मचारी के रूप में व्याख्याता श्री रेशम दुबे, श्रीमती बसंती ठाकुर, श्रीमती ललिता पटेल एवं श्री चंद्रेश दुबे को नियुक्त किया गया है।
Related Articles
एनकेएच की एक नई श्रृंखला, कटघोरा ब्रांच का 18 नवम्बर को शुभारंभ आसपास क्षेत्र के लोगों को मिलेगी इलाज की बेहतर सुविधा
November 17, 2024
न्यायाधिपति श्री भादुड़ी ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के विभिन्न शाखाओं सहित पूरे न्यायालय परिसर का किया अवलोकन निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया निरीक्षण कोर्ट परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश
July 13, 2024