WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिक

*अंतर – जिला शातिर बाईक चोर के विरूद्ध कोरबा कोतवाली पुलिस की कड़ी कार्यवाही*लाखों रूपये के तीन नग महंगे बाईक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*

Spread the love

       कोरबा पुलिस को अतंरजिले के जिले के शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है जानकारी अनुसार   दिनांक 16.06.2023 को कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो युवक सीतामणी रेस्ट हाउस के पास चोरी की बाईक बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक  उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान सीतामणी रेस्ट हाउस के पास कोरबा पहुंचे जहां मुखबीर के बताये हुलियानुसार दो व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकड़े, जिसे नाम पता पूछने पर अपना-अपना इंद्रपाल साहू पिता जीवन लाल साहू, उम्र-19 वर्ष, सा. ग्राम कटोरी नगोई, चौकी – जटगा, थाना- कटघोरा, जिला – कोरबा (छ.ग.) व राहुल वैष्णव पिता निर्मल वैष्णव, उम्र 25 वर्ष, सा. अशोक नगर बिलासपुर, हा. मु. परसाभांठा बालको नगर कोरबा का रहने वाला बताये इंद्रपाल साहू के पास इन्द्रपाल के पास एक मोटर सायकल प्लेसर 220 सीसी काले रंग का जिसके नंबर प्लेट पर सीजी 14 एमके 9467 लिखा मिला तथा राहुल वैष्णव के पास एक नग मोटर सायकल अपाचे बिना नंबर ग्रे कलर का मिला जिनके संबंध में इन्द्रपाल साहू व राहुल वैष्णव को कागजात पेश करने पृथक-पृथक धारा 91 जा. फौ. का नोटिस दिया जो ने उक्त दोनों ने नोटिस में कोई कागजात नही होना लिखकर दिये तथा पुछताछ करने पर उक्त दोनों मो.सा. को जिला सूरजपुर से चोरी करना बताये तथा इन्द्रपाल साहू से पुछताछ पर एक और मोटर सायकल भी चोरी कर रेतघाट नदी किनारे चोरी कर छिपाना बताया। आरोपी इन्द्रपाल साहू के बताये स्थान रेतघाट नदी किनारे झाडी में इन्द्रपाल साहू के बताये अनुसार एक मोटर सायकल बजाज प्लसर एनएस 160सीसी काले रंग का जिसमें नंबर प्लेट नही लगा है को आरोपी इन्द्रपाल के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा तीनों बाईक के संबंध में कोई वैध बिल / दस्तावेज पेश नहीं करने चोरी के माकूल संदेह पर आरोपी इंद्रपाल साहू व राहुल वैष्णव के विरूद्ध धारा – 41 ( 1 – 4 ) द.प्र.सं./ 379 भा. द. वि. के तहत इस्तगासा तैयार कर आरोपी को माननीय न्यायालय कोरबा में पेश किया जा रहा है।
       उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में प्र. आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक कवल चंद्रा, दिलेर सिंह मनहर, दिनेश श्याम, सुनील राजपूत, चंद्रकांत गुप्ता व दौलत कैवर्त की सक्रिय भूमिका रही ।
नाम आरोपी-*
01. इंद्रपाल साहू पिता जीवन लाल साहू, उम्र-19 वर्ष, सा. ग्राम कटोरी नगोई, चौकी – जटगा, थाना- कटघोरा, जिला- कोरबा (छ.ग.)
02. राहुल वैष्णव पिता निर्मल वैष्णव, उम्र 25 वर्ष, सा. अशोक नगर बिलासपुर, हा. मु. पराभांठा बालको नगर कोरबा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!