रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ में फिर दबिश दी है। रायपुर और भिलाई में ईडी के छापे की सूची आ रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार ईडी ने सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के निवास पर जांच कर रही है। साथ ही सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां भी छापे की कार्यवाही कर रही है। मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं। गौरतलब है की मुख्यमंत्री का आज जन्मदिन है ऐसे में ईडी के छापे को जनता बदले की भावना की नजर से देख रही है। बता दें कि कथित शराब और कोयला परिवहन घोटाला को लेकर ईडी प्रदेश में लगता छापे की कार्यवाही कर रही है। इन दोनों मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित सीएम के कुछ करीबी नेता भी शामिल हैं।
Related Articles
आज कोरबा जिले को 109 करोड़ 11 लाख 75 हजार के विकास कार्यों की सौगात, लोकार्पण एवं भूमि पूजन में वर्चुअल शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
September 19, 2021
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों के विवाह की चिंता हुई दूर रायगढ़ में 45 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
July 17, 2024
Check Also
Close