WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
प्रशासनिक

छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए आयोग ने संभाली कमान 10 हजार अधिक वाहनो की अनुमति मिल

Spread the love

 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। इसके बाद से चुनाव आयोग ने पूरी कमान संभाल ली है। राजनीतिक दलों की तैयारी के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान दलों, अर्धसैनिक बलों आदि को लाने और ले जाने के लिए सभी प्रकार के वाहनों का अधिग्रहण शुरू हो चुका है। अब तक पूरे प्रदेश में 10 हजार से अधिक वाहनों का अधिग्रहण किया जा चुका है। इस काम में सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमेशा की तरह परिवहन निभा रहा है।

अधिग्रहित वाहनों प्रस्तावित किराया तय

विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 और भविष्य में होने वाले उपचुनाव के समय लगाए जाने वाले शासकीय और अर्धशासकीय वाहनों का किराया दर परिवहन विभाग की ओर से प्रस्तावित कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को भेज दिया गया है।

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में दो चरणों सात और सत्रह नंवबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मतदान और उसके बाद तीन दिसंबर को होने वाले मतगणना को देखते हुए 10 हजार से अधिक वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इसमें यात्री बस और ट्रक,कार आदि वाहन शामिल है।

जिला कलेक्टरों के निर्देश पर परिवहन विभाग फिटनेस और वाहनों की जांच कर इनका अधिग्रहण कर रहा है। साथ ही जिला पुलिस को इन वाहनों को सौंपा जा रहा है। प्रथम चरण में बस और ट्रक मालिकों को वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

इसके बाद दूसरे चरण में मतदान दल और अधिकारियों के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी की कमी होने पर आरटीओ का अमला मैदान में उतरकर वाहनों को जब्त करेगा।गौरतलब है कि आचार संहिता लगने के पहले के पहले ही केंद्रीय फोर्स के जवानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।इसके देखते हुए उनके लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है।

रायपुर में 300 वाहनों का अधिग्रहण

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के निर्देश पर रायपुर जिले में करीब 300 वाहनों का अधिग्रहण परिवहन विभाग द्वारा किया जा चुका है।इन सभी वाहनों को चालक सहित सुरक्षित रूप से पुलिस लाइन में बुलाकर रखा जा रहा है और वहां से जरूरत के अनुसार सुरक्षा बल के जवानों को वाहनों से संबंधित जिलों में रवाना किया जा रहा है

  • विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू
  • अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ मतदान दलों को ले जाने और लाने की तैयारी
  • अब तक पूरे प्रदेश में 10 हजार से अधिक वाहनों का किया जा चुका है अधिग्रहण

अधिग्रहित वाहनों प्रस्तावित किराया तय

विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 और भविष्य में होने वाले उपचुनाव के समय लगाए जाने वाले शासकीय और अर्धशासकीय वाहनों का किराया दर परिवहन विभाग की ओर से प्रस्तावित कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को भेज दिया गया है।

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में दो चरणों सात और सत्रह नंवबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मतदान और उसके बाद तीन दिसंबर को होने वाले मतगणना को देखते हुए 10 हजार से अधिक वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इसमें यात्री बस और ट्रक,कार आदि वाहन शामिल है।

जिला कलेक्टरों के निर्देश पर परिवहन विभाग फिटनेस और वाहनों की जांच कर इनका अधिग्रहण कर रहा है। साथ ही जिला पुलिस को इन वाहनों को सौंपा जा रहा है। प्रथम चरण में बस और ट्रक मालिकों को वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

इसके बाद दूसरे चरण में मतदान दल और अधिकारियों के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी की कमी होने पर आरटीओ का अमला मैदान में उतरकर वाहनों को जब्त करेगा।गौरतलब है कि आचार संहिता लगने के पहले के पहले ही केंद्रीय फोर्स के जवानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।इसके देखते हुए उनके लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है।

20 कंपनी पहुंची

विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों का पहुंचना शुरू हो गया है।पिछले तीन दिनों में करीब 20 कंपनियां अपने जरूरी सामानों और अस्त्र-शस्त्र के साथ पहुंच चुकी है। उपस्थिति दर्ज कराने के बाद उन्हें संंबंधित जिलों में रवाना कर दिया गया है। प्रदेश में केंद्रीय सुरक्षा बल की 150 कंपनियों को विभिन्न जिलों में तैनात किया जाना है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यात्री वाहनों का पीएलओ खर्च वाहन मालिक वहन करेंगे,परंतु यदि पीएलओ शासन उपलब्ध कराया जाता है तो पीएलओ का व्यय घटाकर शेष किराया का भुगतान किया जायेगा।साथ ही चालक, परिचालकों के प्रतिदिन भोजन भत्ता 375 रुपये दिया जायेगा।

परिवहन विभाग सचिव एस प्रकाश ने कहा, केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए वाहनों उपलब्ध कराने के लिए वाहनों का अधिग्रहण सभी जिलों में किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर स्थानीय आरटीओ कार्यालय की टीम वाहन उपलब्ध कराने का काम कर रही है।

यात्री वाहनों का वर्ग प्रस्तावित किराया

15 सीटर तक- 50 रूपये प्रति किमी

16 से 25 सीटर तक- 55 रूपये प्रति किमी

26 से 34 सीटर तक- 70 रूपये प्रति किमी

35 से 50 सीटर तक- 80 रूपये प्रति किमी

51 सीटर से उपर- 85 रूपये प्रति किमी

यात्री बस का 72 घंटे तक का प्रस्तावित हाल्टिंग चार्ज

15 सीटर तक- 80 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 2025 रूपये(24 घंटे के लिए)

16 से 25 सीटर तक-100 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 2475 रूपये(24 घंटे के लिए)

26 से 34 सीटर तक-120 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 2925 रूपये(24 घंटे के लिए)

35 से 50 सीटर तक-135 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 3375 रूपये(24 घंटे के लिए)

51 सीटर से उपर-155 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 3825 रूपये(24 घंटे के लिए)

51 सीटर से उपर- 85 रूपये प्रति किमी

यात्री बस का 72 घंटे तक का प्रस्तावित हाल्टिंग चार्ज

15 सीटर तक- 80 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 2025 रूपये(24 घंटे के लिए)

16 से 25 सीटर तक-100 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 2475 रूपये(24 घंटे के लिए)

26 से 34 सीटर तक-120 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 2925 रूपये(24 घंटे के लिए)

35 से 50 सीटर तक-135 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 3375 रूपये(24 घंटे के लिए)

51 सीटर से उपर-155 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 3825 रूपये(24 घंटे के लिए)

यात्री वाहनों का हाल्टिंग चार्ज 72 घंटे से अधिक अवधि अवधि के लिए प्रस्तावित किराये की दर

15 सीटर तक- 130 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 3150 रूपये(24 घंटे के लिए)

16 से 25 सीटर तक- 150 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 3600 रूपये(24 घंटे के लिए)

26 से 34 सीटर तक- 170 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 4050 रूपये(24 घंटे के लिए)

35 से 50 सीटर तक- 205 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 4950 रूपये(24 घंटे के लिए)

51 सीटर से उपर- 230 रूपये प्रति घंटा या अधिकतम 5625 रूपये(24 घंटे के लिए)

डीजल चलित माल वाहक वाहनों,ट्रैक्टर ट्राली का 72 घंटे तक का प्रस्तावित किराये की दर

7500 किलो ग्राम तक- 1685 रूपये और पीएलओ

75 किलो ग्राम से 1200 किलो ग्राम तक-2530 रूपये और पीएलओ

1200 किलो ग्राम से अधिक- 2810 रूपये और पीएलओ

ट्रैक्टर ट्राली सहित- 1875 रूपये और पीएलओ

डीजल चलित माल वाहक वाहनों,ट्रैक्टर ट्राली का 72 घंटे से अधिक अवधि का प्रस्तावित किराये की दर

7500 किलो ग्राम तक- 2530 रूपये और पीएलओ

7500 से 1200 किलो ग्राम तक-3795 रूपये और पीएलओ

1200 किलो ग्राम से अधिक- 4220 रूपये और पीएलओ

ट्रैक्ट्रर ट्राली सहित- 1875 रूपये और पीएलओ

हल्के मोटरयान के लिए प्रस्तावित किराये की दर

जीप- 1685 रुपये और पीएलओ

टाटा सूमो, कमांडर,बोलेरो-2250 रुपये और पीएलओ

मारूति 800, आल्टो,वैन, इंडिका, क्वीड आदि (एसी,नान एसी)-1685 व 1405 रूपये और पीएलओ

स्वीप्ट कार(एससी,नान एसी)-2345 और 2062 रूपये और पीएलओ

जाइलो,स्कार्पियो,डस्टर,क्रेटा,इको स्पोर्टस,तवेरा,एर्टिगा(एसी,नान एसी)-2250 और 1970 रूपये और पीएलओ

इनोवा,एक्सयूवी,टाटा सफारी,किया,कैरेस(एसी,नान एसी)-2345 और 2060 रूपये और पीएलओ

आटो रिक्शा,टेंपो,मिनीडोर आदि-935 रूपये और पीएलओ

मोटर साइकिल और सभी प्रकार के स्कूटर-375 रूपये और पीएलओ

साइकिल-100 रूपये

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!