WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
राजनीति

 छत्‍तीसगढ़ का पंडरिया विधानसभा क्षेत्र है, जहां से भाजपा ने भावना बोहरा पर भरोसा जताया है। वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। आइए जानते हैं कौन है भावना बोहरा विधानसभा चुनाव में जिस पर पार्टी भरोसा जताया है।

Spread the love

: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने एक उम्मीदवार के लिए तीसरी सूची जारी कर दी है। पहली 21 और दूसरी लिस्ट में 64 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी जबकि तीसरी लिस्ट में केवल एक सीट को लेकर ही फैसला किया गया है। भाजपा अब 86 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

छत्‍तीसगढ़ का पंडरिया विधानसभा क्षेत्र है, जहां से भाजपा ने भावना बोहरा पर भरोसा जताया है। वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। आइए जानते हैं कौन है भावना बोहरा विधानसभा चुनाव में जिस पर पार्टी भरोसा जताया है।

भावना बोहरा पंडरिया से भाजपा प्रत्याशी भाजपा ने तीसरी सूची में एकमात्र सीट पंडरिया से भावना बोहरा को प्रत्याशी बनाया है। भावना सामान्य ब्राह्मण परिवार में जन्मी है। भावना कवर्धा जिला के रणवीरपुर गांव की हैं। भावना के पति का नाम मनीष बोहरा है।

बोहरा के शिक्षा की बात करें तो उन्‍होंने बीएससी एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई की है। शिक्षा एवं समाज सेवा में रुचि रखने वाली भावना शुरू से ही राजनीति में सक्रिय थी। 41 वर्षीय भावना कबीरधाम जिला पंचायत में सभापति हैं। इसके साथ ही बोहरा प्रदेश महिला मोर्चा की संगठन मंत्री भी हैं।

भावना राजनीति में सक्रिय रहने के साथ एक सामाजिक संस्‍था की संस्‍थापक भी है। उनकी संस्‍था का नाम भावना समाज सेवी है। इस संस्‍था के माध्‍यम से डिग्री कालेज की स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्‍क तीन बसें संचालित करती हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!