Netagiri.in—-दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठकों के समन्वय के लिए AICC पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की।
पांच राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में से चार के नतीजे कल आ जाएंगे। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावी परिणाम 3 दिसंबर यानी कल आएंगे। चुनावी नतीजों के रुझान सुबह आठ बजे से ही आने शुरू हो जाएंगे, जिसे हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे। वहीं, मिजोरम के परिणाम 4 दिसंबर को आएंगे।
बीती 7 नवंबर से 30 नवंबर तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में मतदान हुआ था। चुनाव समपन्न होने के बाद कई एजेंसियों के एग्जिट पोल भी आए, जिसमें कहीं कांग्रेस तो कहीं भाजपा की जीत की संभावना जताई जा रही है। अब कल नतीजों से फैसला हो जाएगा कि कौन सी पार्टी जीत दर्ज करती है। कांग्रेस ने राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल आने वाले विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठकों के समन्वय के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।