सरकार बदली पर अधिकारियों का रवैया नहीं।।उद्घाटन कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अनदेखी
मरवाही: कांग्रेस शासनकाल में लगातार 5वर्षो तक उपेक्षित रहने के बाद जैसे ही भाजपा ने 54सीटों के साथ धमाकेदार वापसी की मानो भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हो गया।।भाजपा समर्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधि जो शासकीय कार्यक्रमों में आमंत्रण को तरस रहे थे उन्हें अब आस जगी है कि अब वे शासकीय कार्यक्रमों शिरकत भी करेंगे और उन्हे सार्वजनिक रूप से सम्मान भी मिलेगा किंतु हुआ इसके ठीक विपरीत।
कार्यक्रम था आत्मानंद विद्यालय के नई भवन के उद्घाटन का जहां स्कूल प्रबंधन और संबंधित विभाग ने नवनिर्वाचित भाजपा विधायक को आमंत्रित कर औपचारिकता तो पूरी कर ली किंतु 5साल कांग्रेसी ढर्रे में चलने की लत से लाचार अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण देना उचित नहीं समझा।।ज्ञात हो कि विकास खंड मरवाही में समस्त पंचायतों में बमुश्किल 4सरपंच और मात्र 1जनपद सदस्य भाजपा के कट्टर समर्थक हैं किंतु उन्हें आमंत्रण न देकर विभाग और स्कूल प्रबंधन किसे खुश करना चाहती है ये समझ से परे है।जनपद सदस्य आयुष मिश्रा से बात करने पर उन्होंने कहा कि बड़ी ही खुशी की बात है की सेजेस का नया भवन बन के तैयार हो गया है किंतु अत्यंत खेद का विषय है इसके उद्घाटन के संबध में मुझे किसी प्रकार से संबंधित विभाग ने संपर्क नहीं किया है।।पूर्व सरपंच और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल ने कहा कि मैं ग्राम पंचायत मरवाही का निर्वाचित जनप्रतिनिधि हूं तथा सेजेस भवन ग्राम पंचायत मरवाही के अंतर्गत आता है किंतु उद्घाटन कार्यक्रम से हमें दूर रखना संबंधित विभाग की कांग्रेसी मानसिकता का परिचायक है।।इस विषय पर स्कूल प्रिंसपल से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।।।जिला शिक्षा अधिकारी से कल शाम से ही इस विषय पर चर्चा का प्रयास किया गया किंतु कई बार फोन लगाने पर भी फोन रिसीव नहीं किया गया।।विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल ने इस विषय पर कहां कि पूरा कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन का था तथा आमंत्रण स्कूल प्रबंधन का ही स्वविवेक था।।।