रायगढ। उन्नायक सेवा समिति द्वारा संचालित समर्थ कम घरौंदा के बालिकाओं द्वारा कोच कु सोनम एवं गाइड श्रीमती स्वर्णलता जेना के साथ छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय फ्लोर बॉल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।स्पेशल ओलंपिक भारत दिव्यांगों के लिए क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन करता है। बिगत दिनों में स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा राज्य स्तर पर नेशनल खेलने हेतु खिलाड़ियों का चयन दुर्ग में आयोजित किया गया था। जिसमे सम्मिलित राज्य के समस्त टीमों से आए हुए खिलाड़ियों से उन्नायक द्वारा प्रस्तुत रायगढ़ की टीम ने अवल तो रही है और रायगढ़ टीम को रिप्रेजेंट कर रहे 4 खिलाड़ी में से 4 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ टीम को भी रिप्रेजेंट कर रहे थे।1 खिलाडी जो गोल कीपर के रूप में चयनित हुई थी वह तबियत खराब होने पर नहीं जा सकी उनकी स्थान पर स्टैंड बाय खिलाडी के सहारे नेशनल खेलने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने संघर्ष करते हुए भी तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जो की राज्य के साथ साथ हमारे जिले को भी गर्व महसूस करने का मौका प्रदाय किया है। उक्त प्रतियोगिता मे हरियाणा चैंपियन, गुजरात रनर्स अप तथा छत्तीसगढ़ 3री स्थान प्राप्त किया है। उन्नायक सेवा समिति द्वारा संचालित श्री चक्रधर बालिका गृह के कत्थक टीम जो की श्रीमती सोमा दास जी के निर्देशन में नृत्य सिक्ष्या लेती है के द्वारा बिलासपुर में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।उक्त खिलाडियों एवं नृत्य शिल्पियों को कल उप संचालक समाज कल्याण श्री शिव शंकर पांडेय एवं उन्नायक सेवा समिति के द्वारा सम्मानित किया गया है।