कांग्रेस भवन रायगढ़ में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस पार्षदों की आहूत हुई बैठक
रायगढ 6 फरवरी,जिला कांग्रेस भवन रायगढ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व माननीय महापौर जानकी काटजू एवं सभापति जी की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से मुम्बई तक चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा जो दिनांक 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवेश करेगी ततसंबंध में कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित किये जाने और सफल बनाने का दिशा निर्देश दिए जाने हेतु ,जिम्मेदारी पर गहन विचार विमर्श चर्चा व सुझाव विस्तृत रूप से सांझा किये गए। सभी उपस्थित पार्षदों को कार्यक्रम सफल बनाने व पार्टी द्वारा दिए दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी पूर्वक जुट जाने का निर्देश दिया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि यह यात्रा का छत्तीसगढ़ में प्रवेश हमारी कला संस्कृति और ओद्योगिक नगरी रायगढ से करना हम सब के लिए गर्व की बात है जो 8 फरवरी को होने जा रहा है और राहुल जी के साथ 11 फरवरी को देश और प्रदेश से बड़ी संख्या में बतौर अतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी इस यात्रा में भागीदारी लेने वाले है जो रायगढ शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकलेगी। अतः किसी भी प्रकार की स्वागत सत्कार की कमी न हो इस हेतु हम सब को कमर कस के अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना है और यही बात माननीया महापौर ने भी अपने संबोधन में कही और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबसे आव्हान किया व ज्यादा से ज्यादा लोगों को यात्रा से जोड़ने हेतु आव्हान किया इस बैठक में सभी पार्षद व पूर्व एल्डरमैन भी बैठक में शामिल थे।आज के बैठक मे मुख्यरूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार, प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,मदन महंत,दयाराम धुर्वे,संजय देवांगन,रत्थू जायसवाल, लखेश्वर मिरि, लक्ष्मी साहू,गौतम महापात्रे,विमल यादव, विकास ठेठवार, राकेश तालुकदार, संजय चौहान, विनोद महेश,मुरारी भट्ट,रंजना पटेल,वसीम खान,सत्यप्रकाश शर्मा, गोपाल मेहर, रंजीत धंधेल, सोनू पुरोहित आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे