WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए संभागस्तरीय पुलिस व प्रशासन के साथ समन्वय बैठक

Spread the love



संभागायुक्त, आईजी, सीसीएफ सहित संभाग के समस्त जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों के साथ तैयार की गई रणनीति

शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विषयों पर की गई विस्तृत चर्चा

अवैध कारोबारियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम उठाने हेतु निर्देश

**************
सरगुजा संभाग आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए संभागस्तरीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक पुलिस को ऑर्डिनेशन सेंटर अंबिकापुर के (सरगुजा भवन) में संभागायुक्त, आईजी, सीसीएफ के नेतृत्व में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान संभाग के समस्त जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव संबंधी रणनीति तैयार की गई। समीक्षा बैठक का उद्देश्य जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह के अवैध मादक पदार्थों के तस्करी एवं अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध अंकुश लगाया जाय व अपराधी गतिविधियो पर नियंत्रण रखने हेतु सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।अपराधियों पर नकेल कसने व बाऊंड ओवर की कार्यवाही करने हेतु निर्देश
जिलों से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों का आवागमन होता है उन सभी क्षेत्रों को चिन्हांकित कर नाका प्वाईंट लगाने व गुण्डा-बदमाश, अपराधियों एवं स्थायी वारंटियों के धरपकड़ की कार्यवाही के साथ साथ बाउन्ड ओवर की कार्यवाही की जावे। इसके अलावा अपने क्षेत्र के आदतन गुंडा बदमाशों हिस्ट्रीसीटर की सूची तैयार कर जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिए ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उत्पन न हो।

संयुक्त समन्वय मीटिंग का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान जिलों के पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आपसी समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करना हम सब सर्वोच्च प्राथमिकता है।मीटिंग की अगली कड़ी में रेंज आईजी ने समस्त पुलिस अधीक्षकों से अपराध समीक्षा, कानून व्यवस्था व चिटफण्ड के प्रकरणों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने सभी पुलिस अधीक्षकों से अपराध समीक्षा,कानून व्यवस्था व चिटफण्ड के प्रकरणों के साथ साथ महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित घटित गंभीर प्रकरणों की विस्तृत चर्चा करते हुए बोले कि ऐसे गंभीर मामलों में विशेष रूचि लेते लंबित प्रकरणों का समयावधि में निकाल करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।अवैध नशीले कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु सख्त निर्देश।रेंज आईजी ने सख्त निर्देश दिए कि जिलों में अवैध नशीले पदार्थों/कोच्चियो के विक्रेताओं के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही की जावे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!