अभियान सृजन के तहत पुलिस की त्वरित कार्यवाही
थाना .कसडोल पुलिस द्वारा ….. (01) ग्राम देवरीकला (02) ग्राम सेल में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले – 02 प्रकरण मे 02 शराब कोचियो को किया गया गिरफ्तार तथा (03) ग्राम जोगीडिपा चौकी सोनाखान से एक कोचिया के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहर कार्यवाही किया गया।
● आरोपी से .2880 कीमत मूल्य का 36 पाव 6.4 लीटर देशी प्लेन शराब किया गया जप्त
● आरोपी से 1200 कीमत मूल्य का 06 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त
● आरोपी से 600 कीमत मूल्य का 03 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त
अभियान सृजन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं श्री अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस) बलौदा बाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सुसन्ता लकडा के निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 16.02.2024 को थाना.कसडोल से सउनि गोकुल पटेल, सउनि राजेन्द्र पाटिल (चौकी सोनाखान), प्रआर 71 द्वारिका रात्रे आर क्र 266, 556, म.आर 788 तथा भानु प्रसाद ,व प्रहलाद जायसवाल निवासी ग्राम सेल की पुलिस टीम द्वारा ग्राम सेल तथा ग्राम देवरीकला. में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 03 शराब कोचिया के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। (1) आरोपी से .2880 कीमत मूल्य का 36 पाव 6.4 लीटर देशी प्लेन शराब (2) आरोपी से 1200 कीमत मूल्य का 06 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। (3) आरोपी से 600 कीमत मूल्य का 03 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त आरोपी के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 80/24 तथा अपक्र 77/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। तथा अप.क्र. 74/2024 धारा 34 ए आबकारी के तहत कार्यवाही किया गया।
आरोपी का नाम
01. भानुप्रताप घृतलहरे पिता दुकालु घृतलहरे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सेल थाना कसडोल..
02. दीपक ध्रुव पिता महेश ध्रुव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल
03. हीरालाल पैकरा पिता शंभू पैकरा उम्र 28 वर्ष साकिन जोगीडिपा चौकी सोनाखान थाना कसडोल