*रैरूमाखुर्द पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर*
● रायगढ़ । कल 20 फरवरी 2024 को पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में स्थानीय महिला जाकर उसके साथ गांव का एनोश टोप्पो (उम्र 32 साल) द्वारा डरा धमका कर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई !
पीड़िता बताई कि 19 फरवरी के रात एनोश टोप्पो और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा विवाद हुआ जिसमें एनोश की पत्नी घर छोड़ कहीं चली गई । रात करीब 10.00 बजे एनोश उसकी पत्नी को खोजते हुए इसके घर आया और उसकी पत्नी को पूछने पर नहीं आना बताई । तब एनोश उसकी पत्नी को गांव में ढूंढने अपने साथ ले गया । इसी बीच गांव के सुनसान स्थान पर महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और घटना किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया । महिला संबंधी रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन तत्काल दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अपने स्टाफ के साथ दबिश दिए और आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे आज गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।