सायकल पर शराब परिवहन कर रहे आरोपों से 35 लीटर महुआ शराब जब्त, तमनार पुलिस की कार्यवाही ….
रायगढ़। अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 25/02/2024 के सुबह मुखबीर सूचना पर तमनार पुलिस की टीम द्वारा ग्राम गारे से लमदरहा जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी कर एक व्यक्ति को सायकल में अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया है जिसके कब्जे से दो-दो लीटर क्षमता वाली 10 कोल्ड ड्रिंक बॉटल एवं एक 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में 15 लीटर महुआ शराब कुल 35 लीटर महुआ शराब कीमत ₹7000 जप्त* किया गया । आरोपी द्वारा अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब लेकर जाना स्वीकार किया है जिसके कब्जे से महुआ शराब एवं पुरानी इस्तेमाली साइकिल को जप्त कर आरोपी राजेश उरांव पिता स्वर्गीय जनक राम उरांव उम्र 30 साल निवासी ग्राम गारे थाना तमनार* के विरुद्ध धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक पुरूषोत्तम सिदार, पुष्पेंद्र सिदार शामिल थे ।