Netagiri.in–रायपुर 21 फरवरी। टिकरापारा के मोतीनगर दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। रिस्पेशन के दिन पहले दुल्हे ने दुल्हन की चाकू से गोदकर हत्या की और फिर दुल्हे ने खुद को भी चाकू मार लिया। दोनों की मौत हो गयी । जानकारी के मुताबिक 19 फरवरी को दोनों की शादी हुई थी। जानकारी के मुताबिक युवक ने पहले लड़की को मारा फिर खुद सुसाइड कर ली। दो दिन पहले हुई थी शादी, ऐसे में हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
दुल्हन का पलंग पर, जबकि दुल्हे का पलंग के नीचे शव मिला है।