netagiri.in–+कोरबा जिले के पसान से रानी अटारी रोड पर तेज रफ्तार हाईवा ने एक महिला को मौत के नींद सुला दिया घटना देर शाम की है जब मृतक महिला सविता मरकाम अपने बेटे के साथ स्कूटी से सवार होकर घर की ओर वापस जा रही थी तभी कुम्हारी दर्री गांजा डोंगरी के पास रेलवे रेलवे लाइन के लिए गिट्टी ले जाने वाले हाइवा ने जोरदार टक्कर मारी जिसे मौके पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंचे राजस्व एवं पुलिस के
ज्अधिकारियों ने मामले को शांत कराया और मृतक महिला के परिजनों को ₹1लाख तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई तब जाकर ग्रामीणों ने मौके से शव को उठाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजने के लिए सहमत हुए हैं