कोरबा – जिले के साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड गेवरा खदान में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां एक और बीते रविवार को गेवरा खदान में ट्रेलर पलटने से ट्रेलर चालक पाली निवासी मनहरण सिंह की दुखद मृत्यु हो गई वहीं बीते सोमवार की शाम गेवरा खदान के कोल फेस में एक ट्रक जलकर खाक हो हुई। ये सभी हादसे ऐसे वक्त हो रहें हैं जब गेवरा में सुरक्षा
पखवाड़ा चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गेवरा खदान में कोल डिस्पेच का काम कर रही रूंगटा कंपनी की एक कोलवाहक टाटा प्राइमा ट्रक कोल फेस से कोल लदान कर निकली ही थी, कि ट्रक के केबिन से धुंआ निकलने लगा, धुंआ देखते देखते आग की लपटों में बदल गया, चालक ने ट्रक से कूद कर जान बचाई, साथ ही अधिकारियों को इस आगजानी की सूचना दी, परंतु ट्रक के पूरी खाक होने तक आग बुझाने किसी तरह की कोई भी सहायता नही पहुंची। गेवरा खदान में लगातार हो रहे हादसे खदान की सुरक्षा व्यवस्था पर
सवालिया निशान लगा रहे हैं। एक के बाद एक हादसों से सीख नहीले रहा
गेवरा प्रबंधन अपने ही लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा हैं।