Netagiri news ___पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निजात अभियान अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को नशे से मुक्त समाज बनाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में थाना पसान पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार
ग्राम कुमारी दरी का शत्रुघन सिंह नाम का व्यक्ति अवैध रूप से गांजा का खरीद बिक्री करता है तथा रात में कहीं बाहर से गांजा आया है सूचना पर थाना में मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर 2 स्वतंत्र गवाहों को तलब कर प्राप्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निजात अभियान के मद्देनजर निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवकुमार धारी सहायक उप निरीक्षक अजय दान लकड़ा आरक्षक बुध सिंह मधुकर लखन लाल के साथ आरोपी शत्रुघन सिंह के घर ग्राम कुमारी दर्रे में छापा मार कार्रवाई किया गया कार्रवाई के दौरान आरोपी के मकान की तलाशी लेने पर आरोपी के घर के कमरे से एक प्लास्टिक बोरी अंदर पांच अलग-अलग पैकेट में पैक मादक पदार्थ गांजा वजन 5 किलोग्राम मिला जिसे पूछताछ पर बिक्री हेतु बचरा पौड़ी कोरिया जिला से किसी व्यक्ति से खरीदना बताया गवाहों के समक्ष 5 किलोग्राम मादक पदार्थ को विधिवत कार्रवाई करते हुए जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
अपराध क्रमांक 178 /2022 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट
- नाम आरोपी _शत्रुघन सिंह पिता मंगल सिंह जाति गुण उम्र 34 वर्ष निवासी कुमारी दर्री थाना पशान
जप्त समान _5 किलोग्राम गांजा कीमत 75000 रुपए