कोरबा। शहर के पावर हाउस रोड स्थित विकास कांप्लेक्स में 19 जनवरी 2022 की रात 8:30 बजे गजेंद्र साहू निवासी पथरींपारा कोरबा का विकास कांप्लेक्स में काम करने के दौरान किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था। वही विवाद के बाद गजेंद्र साहू ने अपने कंपनी के ऑफिस से घर चले गए। वही टेंशन से विचलित देख उनकी पत्नी श्रीमती दीपमाला साहू ने पूछा के आप कैसे टेंशन में दिखाई दे रहे हो,तो वही गजेंद्र साहू ने अपनी पत्नी से कहा आज ऑफिस में विवाद हो गया था। वही दूसरे दिन गजेंद्र साहू ने अपने पत्नी से कहा आज ऑफिस लेट से जाऊंगा,वही विकास कांप्लेक्स में संचालित एक बड़ी कंपनी के ऑफिस से अनुराग व तीन अन्य घर पहुंचे तब गजेंद्र साहू बेचैन थे,वही उनके तीनों साथियों ने कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती उन्हें भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान सुबह 8:25 बजे गजेंद्र साहू का मृत्यु हो गई, वही परिवार वालों के आरोप पर रामपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
Related Articles
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल द्वारा आज थाना कटघोरा, थाना पाली, चौकी चैतमा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
July 27, 2021