Netagiri.in—
-
कोरबा। एसईसीएल के गेवरा परियोजना में कार्यरत निजी कंपनी सुरभि में काम करने वाले वीरेंद्र कुमार पटेल निवासी नेवशा 32 वर्ष की लोहे का प्लेट गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने एसईसीएल गेवरा के गेट पर जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया जानकारी यह भी है कि गेवरा प्रबंधन मामले की लीपापोती करने की तैयारी में है
मृतक के परिजनों को मुआवजा और न्याय की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है। एसईसीएल के आला अधिकारी और निजी कंपनी के अधिकारी समझौता करने में लगे हुए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से तनाव बना हुआ है।