कोरबा 17 अगस्त 2022/समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा के लिए स्थापित संसाधन स्त्रोत केन्द्रों के लिए आया-अटेन्डेंट की रिक्त पदो पर भर्ती की जाएगी। विकासखण्ड स्तर के छह पदांे पर 10 माह के लिए आया-अटेन्डेंट-हेल्पर की नियुक्ति की जाएगी। इसकी नियुक्ति के लिए 29 अगस्त 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला कोरबा के नाम से मंगाये गये है। आवेदक कार्यालयीन समय पर स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं शैक्षणिक योग्यताएं संबंधी विस्तृत जानकारी कोरबा जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त की जा सकती है।
Related Articles
कोरबा जिला एनएसयूआई शहर एवं ग्रामीण कि संयुक्त तत्वाधान पर पंचवटी विश्राम गृह मे हुई अहमबैठक
February 4, 2024
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने ‘‘घर-घर पुस्तक, हर-घर लाइब्रेरी’’ का किया शुभारंभ जिला प्रशासन की अभिनव पहल प्रत्येक घरों में दी जाएगी मनपसंद की दस पुस्तकें
July 16, 2024