रायगढ़ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगमन 8 फरवरी को सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ के रेंगालपाली पाली में होगा।
राष्ट्रीय ध्वज हंस्तरण के बाद राहुल गांधी की रेंगालपाली में सुबह 10 बजे सभा होगी।राहुल गांधी की दिल्ली में आवश्यक बैठक होने के कारण भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 2 दिन रायगढ़ में विराम रहेगा।11 फरवरी को 9:00 बजे विश्राम स्थल से बस के द्वारा राहुल गांधी की यात्रा शुरू होकर गांधी प्रतिमा तक आएगी।11 फरवरी को सुबह 10:00 बजे गांधी प्रतिमा श्याम टाकीज चौक से राहुल गांधी जी शहर में पद यात्रा करेंगे।तत्पश्चात राहुल गांधी जी की यात्रा बस के द्वारा ढिमरापुर गोरखा भगवानपुर जिंदल प्लांट होते हुए खरसिया मार्ग में आगे बढ़ेगी
जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ