Netagiri.in—करतला: जनपद पंचायत करतला में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 आर एन खूंटे सेवानिर्वृत हो गए। उन्होंने करतला जनपद में पदस्थ रहकर विभिन्न शाखाएं संभाली और विकास कार्यों में अपनी सहभागिता निभाईं। उनके सेवानिवृत्ति पर कार्यालयीन स्टॉफ एवं पंचायत सचिवों ने संयुक्त रूप से जनपद पंचायत सभाकक्ष में विदाई समरोह का आयोजन कर विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान जनपद पंचायत के कर्मचारियों तथा पंचायत सचिवों ने पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए शाल श्रीफल से उनका स्वागत किया। जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एस नागेश विदाई कार्यक्रम में सामिल हुए।
उन्होने विदाई समारोह में कहा की सेवानिवृत हुए श्री खूंटे सरल स्वभाव के एक अच्छे कुशल कर्मचारी रहे। सेवानिर्वृत्ति के बाद सामज सेवा कार्यों के जुड़े रहे और अपने अनुभव से जनपद पंचायत करतला कार्यालय का मार्गदर्शन करते रहेंगे। अंत में जनपद सीईओ श्री नागेश ने उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना की। पंचायत सचिव अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर के निर्देशन में सभी सचिव तथा सचिव संघ पदाधिकारियों ने उन्हे विदाई समारोह में स्मृति चिन्ह प्रदान किया। वही जनपद स्टॉफ के लिपिक ग्रुप ओ पी राठौर, जी पी वर्मा सहित अन्य ने भी उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान पर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन, इकाई करतला की ओर से अध्यक्ष लखन गोस्वामी, उपाध्यक्ष निमेश कुमार राठौर और मीडिया प्रभारी अमन सोनी ने भी उन्हे विदाई स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस दौरान विशेष रूप से नरेंद्र सरकार एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, योगेश चंद्रा कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, जनपद के समस्त कर्मचारियों सहित सभी पंचायत सचिव मौजुद रहे।
सचिव संघ ने मनाया सीईओ श्री नागेश का जन्मदिन।
करतला सचिव संघ ने जनपद पंचायत करतला के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एम एस नागेश का जन्मदिवस मनाया। सचिव संघ की ओर से जनपद सीईओ को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई। वही इस दौरान जनपद पंचायत करतला के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।