आरोपी से 40 पाऊच महुआ शराब, करीब 7 लीटर की जब्ती, बरमकेला पुलिस ने आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर भेजा जेल*
19 फरवरी सारंगढ़-बिलाईगढ़ । नव पदस्थ एसपी सारंगढ़- बिलाईगढ़ पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन पर बरमकेला पुलिस अवैध शराब पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही कर रही है । इसी कड़ी में थाना प्रभारी बरमकेला सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल के निर्देशन पर कल 18 फरवरी के रात्रि मुखबीर सूचना पर थाना बरमकेला के प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम भंवरपुर में बरमकेला पुलिस की टीम द्वारा शराब रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम आमाकोनी की ओर से थैले में अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर पैदल आ रहा है । सूचना पर बरमकेला पुलिस द्वारा ग्राम भंवरपुर स्कूल के पास घेराबंदी का संदिग्ध व्यक्ति को पैदल थैले में कुछ सामान ले जाते पकड़े जिसके थैले को चेक करने पर थैला अंदर 40 नग महुआ शराब की पाऊच मिला (प्रत्येक पैकेट/पाउच में 180ml भरा हुआ महुआ शराब) मिला, संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम पदमन बरेठ पिता स्वर्गीय शोभित राम बरेठ उम्र 55 साल निवासी ग्राम डबरा थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का बताया तथा शराब को बिक्री के लिए लेकर जाना बताया । आरोपी से कुल 7 लीटर 200 मिली कीमत ₹1400 अवैध शराब की जप्ती कर आरोपी के विरुद्ध थाना बरमकेला में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेजा गा है । शराब रेड कार्यवाही में थाना बरमकेला के प्रधान आरक्षक विक्कु सिंह ठाकुर, किशन साहू, आरक्षक मीनकेतन पटेल और दिनेश चौहान शामिल थे । आगे भी बरमकेला पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई जारी रहेगी ।