Uncategorizedकोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक
लोकसभा चुनाव के पहले 88 IAS सहित 1 -IPS की प्रशासनिक सर्जरी, कोरबा कलेक्टर बने अजीत बसंत, जांजगीर कलेक्टर आशीष छिकारा,तेज तर्रार IPS अफसर मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क विभाग आयुक्त की कमान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्री मंडल की पहली बैठक के बाद ही कल देर रात IAS अफसरों का तबादला किया है जिसमें शासन द्वारा जारी इस इस लिस्ट में 19 जिलों के कलेक्टर सहित 88 आईएएस और एक आईपीएस अफसर को नयी जिम्मेदारी दी गयी है। जारी की गई नई लिस्ट के अनुसार कोरबा जिले के कलेक्टर अब अजीत बसंत होंगे तो वही जांजगीर कलेक्टर आकाश छिकारा को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है ,
लिस्ट के अनुसार साय सरकार ने एक बार फिर 2006 बैच के तेज तर्रार IPS अफसर मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क विभाग आयुक्त की कमान सौंपी है। वहीं वहीं 2017 बैच के 5 IAS अफसरों को भी कलेक्टर बनाया है।