महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकली भोले की बारात..शिवमय हुआ खरसिया नगर…
खरसिया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर 8 मार्च को भगत तालाब स्थित ख्याति प्राप्त शिव मंदिर में महा शिवरात्रि का पर्व धूम धाम से मनाया गया, विगतवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव परिवार के सदस्यों एवं नगर वासियों के सहयोग से भगवान शिव के इस महापर्व में भोलेनाथ की बारात निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते हुए वापिस भगत तालाब स्थित शिव मंदिर पहुंची। भोलेनाथ की बारात को लेकर नगर वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मछली तालाब स्थित शिव मंदिर से बोले बाबा की भव्य बारात निकाली गयी। बारात में नागा साधुओं सहित शिव पार्वती की मनमोहक झांकियों ने मन मोह लिया। ढोल ताशे और नगाड़े के साथ निकली शिव की विशाल बारात में भूत प्रेत का रूप लेकर झांकिया निकाली गयी थी झाँकियो में प्रमुख रूप से देवी देवता एवं गण राक्षस नंदी बैल की झांकिया लोगों को मुग्ध कर रही थी । भोले बाबा की बारात दोपहर 4 बजे से प्रारंभ हुयी तथा नगर भ्रमण कर वापिस शिव मंदिर पहुँची जहां बारात का स्वागत हुआ तथा मंदिर में महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
शिव बारात के नगर भ्रमण के दौरान नगर की सामाजिक संस्थाओं और धर्म प्रेमियों के द्वारा जगह जगह पर स्टाल लगाकर बारातियों को जलपान कराकर स्वागत की व्यवस्था भी की गयी थी । शिव बारात को लेकर नगर में खासा उत्साह का माहौल था और पूरे नगर वासी बारात का आनंद लेते हुए झूम रहे थे, हजारों की संख्या में नगरवासियों ने इस ऐतिहासिक शिव बारात में हिस्सा लिया जिससे सम्पूर्ण खरसिया नगर शिव भक्ति से सरोबार हो गया।
महाशिवरात्रि पर आयोजित इस विशाल एवं भव्य शिव बारात के सफल आयोजन में शिव मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र मिश्रा सहित शिव मण्डल के संतोष अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, विजय मिले, सुनील अग्रवाल पत्रकार, कपिल देव अग्रवाल, अनिल मिले , दिनदयाल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विकाश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल सोनू, पुस्सू अग्रवाल, नारायण चक्रधारी, मुकेश अग्रवाल, विकास कबुलपुरिया सहित राजेश घंसू , शेरू शर्मा, प्रवीन अग्रवाल, सुरेश कबुलपुरिया, आकाश शर्मा, नीरज पिलानिया, मोंटी चूड़ी, विकास भक्कू, राजा अग्रवाल, संजय, नीरज गर्ग, शिव अग्रवाल,गोल्डी नटराज, विकास बंसल, शिवम गोयल, हरिश्चन्द्र अग्रवाल, संतोष कोटमी, विजय द्वारका, सुरेश शर्मा गुड्डू, बंटी कबुलपुरिया, योगेश शर्मा, रितिक गोयल, आशीष गुप्ता, शुभम अग्रवाल, भरत दादू, सुरेश शम्भु, योगेश अम्बवानी, सन्नी शर्मा, रोहन शर्मा, कमलेश शर्मा महिला मण्ड़ल की शकुन्तला देवी अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, शशी कला अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, आशा अग्रवाल, नंदिनी गोयल सहित नगर के धर्म प्रेमी बंधुओं का विशेष सहयोग रहा।
फ़ोटो क्रमांक 1 2 3 4 सहित प्रकाशित करें..
————————————-