कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। भैसमा बाजार के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को 15 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल (CG12BA 7611) के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी विशाल पावले (24), निवासी शंकर नगर, को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है।
Related Articles
सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन में पसरा रहता है अंधेरा यात्रियों को आने जाने में हो रही परेशानी
September 28, 2021
युवा जागृति संगठन द्वारा धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोहयुवा जागृति संगठन के द्वारा धूम धाम से गणतंत्र दिवस Sec5 धन सिंह जी की मुर्ति के पास मनाया गया जिसमे चेम्बर ऑफ़ कामर्स बालको नगर,पार्षद गण,बालको नगर के प्रबुद्धजन,महिला नेत्रि,युवा जागृति संगठन के पधाधिकारि,सदस्य एवं नगरवासियों की भारी उपस्थिति रही।
January 26, 2024
Check Also
Close