Netagiri.in—जशपुरनगर:-जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले कोरवा परिवारों के एक ही परिवार के पति पत्नी सहित दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों ने फांसी के फंदे में चढ़कर आत्महत्या कर ली है।घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सामरबाहर की बताई जा रही है,घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।
बरहाल पुलिस आत्महत्या की वजहों की पतासाजी करने में जुटी है।
इस संबंध में सामर बार उपसरपंच ने जानकारी देते हुए बताया की घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सामार बार के झुमरा डूमर बस्ती निवासी मृतक राजू कोरवा उम्र (28) पत्नी लगभग 22 वर्ष तथा 2 बच्चे पास के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए है ।