बड़ी खबर: दिल्ली में छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हमला, अधिकारी समेत 5 लोग घायल
दिल्ली ,के बिडवासन इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला किया गया। पुष्पांजलि में एक फार्म हाउस पर साइबर क्राइम के मामले को लेकर ईडी की टीम रेड करने गई थी। इसी दौरान ईडी की टीम पर हमला किया गया।
बताया गया कि फार्म हाउस का नाम ए के फॉर्म है। वहीं, इस हमले में चार-पांच लोगों को चोट आई है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
ईडी की टीम साइबर क्राइम के एक मामले में आरोपी आकाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी।हमले के दौरान एक अधिकारी को भी चोट लगी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस समय ईडी की टीम फार्म हाउस में पहुंची तो यहां पर पांच लोग थे। उन्होंने टीम पर हमला किया। इनमें से चार को पकड़ लिया गया है और एक भागने में कामयाब हो गया है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कौन से थाने के अंतर्गत आता है।
बता दें कि फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाले कौन-कौन थे।बता दें कि ईडी की हाई-इंटेंसिटी यूनिट द्वारा यह छापेमारी की गई थी। इस मामले में आरोपित चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश शर्मा के सैकड़ों साइबर क्राइम के मामलों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित आकाश शर्मा मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में भी शामिल रहा है।