Netagiri.in—–छग के इंडस्ट्रियल एम्पायर कहे जाने वाले कांग्रेस के पूर्व सांसद व jspl के चेयरमैन नवीन जिंदल को धमकी भरा पत्र मिला है। Jspl रायगढ़ को भेजे गए पत्र में धमकी देने वाले सख्श ने नवीन जिंदल से 48 घंटे के भीतर 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग की है।पत्र में लिखा है कि नियत समय पर मांगी गई रकम नहीं देने पर नवीन जिंदल को जान से मार दिया जाएगा।
Jspl के महाप्रबंधक सुधीर राय द्वारा दर्ज कराई गई रिपीट के मुताबिक धमकी भरा पत्र लिखने वाला बिलासपुर सेंट्रल जेल का कैदी है।fir में कैदी का नंबर भी बताया गया है ।जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले सेंट्रल जेल के कैदी का क्रमांक 4563 17 है।
इस मामले की रिपोर्ट कोतरा रोड थाने में दर्ज कराई गई है।कोतरा रोड पुलिस थाना ने धमकी देने वाले आरोपी के विरुद्ध धारा 394 और 506 के तहत fir दर्ज कर लिया है।