WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorizedकोरबाछत्तीसगढ़राजनीति

बिहार के कैबिनेट मंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप ,छत्तीसगढ़ विकास के मॉडल को किया धराशाई ,जनता से किया विश्वासघात

Spread the love

Chattisgarh korba 16/6/2022 -बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के छत्तीसगढ़ राज्य संगठन के सह प्रभारी नितिन नवीन कोरबा प्रवास पर रहे जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण एवं आगामी रणनीति को लेकर बैठक और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए तैयार रणनीति बनाने की चर्चा की, अपने कोरबा प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित प्रेस वार्ता में भी शामिल हुए जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है उन्होंने जनता को भ्रमित कर सरकार बनाया है मंत्री नितिन ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को कुकर्मी भी कहा तो वही छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी आड़े लेते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री सिर्फ अपना राजस्व बढ़ाने में लगे हुए हैं और आगामी चुनाव मे अपने ही राजस्व मंत्री के चलते छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार घिरेगी मिनिरल फंड को लेकर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अवैध खनन से सरकार पैसों की उगाही कर सोनिया जी का दरबार सजाने में लगी हुई है जो पैसा यहां की जनता के हित में काम आना था वह सांसद मंत्री और भूपेश सरकार के अधिकारियों की मिलीभगत से जनता के हित का पैसा व्यक्तिगत अपने विकास में खर्च कर रहे हैं ओपी चौधरी पर हुई एफ आई आर की तरफ इशारा करते हुए मंत्री नितिन ने कहा किअवैध खनन को लेकर हम आवाज उठाते हैं तो फर्जी f.i.r. किया जा रहा है हमारे कार्यकर्ता f.i.r. से नहीं डरेंगे सरकार में हिम्मत है तो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करें केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पलीता लगाया जा रहा है गरीबों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के पैसों पर भी राजनीति की जा रही है भ्रष्टाचार इतने चरम सीमा पर है कि छत्तीसगढ़ के विकास के मॉडल को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने धराशाई कर दिया है इसी तरह आरोपों की झड़ी लगाते हुए कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को घेरा है
वहीं केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रही युवाओं के लिए अग्निवीर योजना को लेकर पूछे गए सवाल पर नितिन नवीन ने कहा कि युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है यह योजना पूर्ण रूप से युवाओं को देशभक्ति की ओर ले जाएगी और इस उम्र में देश भक्ति का भाव जागने से वह अपना सही रास्ता बना पाएंगे और अपने भविष्य को संवारेंगे और 4 साल की सेवा के बाद योग्य होने पर सेना के जरिए देश की सेवा भी कर पाएंगे

आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ प्रदेश के भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह , अशोक चावलानी , नवीन पटेल, विकास महतो ,लखन देवांगन, सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!