WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़प्रशासनिक

भाजपा नेता गिरफ्तार ,गुंडा टैक्स वसूलने के आरोप में था फरार

Spread the love

Netagiri .in–जांजगीर जिले के अकलतरा में प्रार्थी अमित कुमार सिंह सीसीआई अकलतरा दिनांक 27.06.2023 को अकलतरा के एक हॉटल में थे तभी आरोपी असीम सिंह एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा प्रायवेट लोगान कंपनी कलकत्ता के विकाश पाण्डे को जान से मारने की धमकी देते हुयें मारपीट कर 20 हजार रूपयें एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड को लूट कर मारपीट किये जिसकी सूचना पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 331/2023 धारा 394, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इसी प्रकार प्रार्थी चन्द्रजीत यादव उम्र 37 साल निवासी बारीगांव थाना बरसेठी जिला जोनपुर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान में CCI अकलतरा को आरोपी असीम सिंह के द्वारा CCI अकलतरा में काम करने के बदले गुण्डा टैक्स देने के बदले पैसे की मांग करना, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर आरोपी असीम सिंह एवं अन्य के विरूद्ध थाना अकलतरा में दिनांक 30.06.23 को अपराध क्रमांक 335/2023 धारा 384, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों द्वारा घटना घटित कर बेफिक्र होकर वहां से फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मुखबीर से सूचना मिला की आरोपी असीम सिंह उम्र 31 साल निवासी तरौद थाना अकतलरा जो डोंगरगढ़ राजनांदगांव में छिपा है, जिसकी सूचना पर तत्काल टीम रवाना हुआ और आरोपी को घेराबंदी कर पकडकर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार कियें तथा लुट की रकम नगदी 10630/रू को बरामद किया गया।
पूरे घटनाक्रम को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस विभाग द्वारा जानकारी दी गई। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि अरुण सिंह, आरक्षक प्रदीप कुमार दुबे, राघवेन्द्र धृतलहरे, विरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
बता दें कि ये फरार आरोपी आशिम सिंह वर्तमान भारतीय जनता पार्टी में मंडल मंत्री के पद पर है और पूर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नरियरा मंडल में महामंत्री भी था और अभी वर्तमान भाजपा जिला प्रवक्ता सुमित प्रताप सिंह के सगे साले भी हैं, वही वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुष्मिता सिंह का सगा भाई भी है इसी से स्पष्ट है की इस क्षेत्र में इनका कितना रुतबा और रसूख रहा होगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!