Shakti
भाजपा नेता चूड़ामणी राठौर को मातृशोक. परिजनों में शोक की लहर
कोरबा। जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी (चांपा) के पूर्व सरपंच व कनौजिया राठौर समाज के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता चूड़ामणी राठौर की माता श्रीमती धनकुंवर राठौर का आकस्मिक निधन हो गया। आज दोपहर 3 बजे अमहा तालाब मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीमती राठौर अपने पीछे छोटे पुत्र भुवनेश्वर राठौर (दीनू), बड़ी पुत्री संतोषी बाई, मंझली पुत्री आशु राठौर व छोटी पुत्री प्रियंका राठौर सहित भरा पूरा परिवार शोकसंतप्त छोड़ गई हैं। उनके निधन से राठौर समाज सहित क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वे स्वर्गीय नरहरी प्रसाद राठौर की धर्मपत्नी है, जो कि जिला कोरबा के कोतवाली थाना में लगभग 19 वर्ष बतौर मुंशी पदस्थ रहे हैं।