Netagiri.in—-कोरबा। मानवता का धर्म ही है एक दूसरे का सहयोग करना और रक्तदान करना, यही तो सबसे बड़ी सेवा है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा अक्ष्य हॉस्पिटल व बिलासा ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम सी.एस.ई.बी फुटबाल मैदान कोरबा में सत्यम् शिवम् सुंदरम् आनंद मेंले के तृतीय दिवस पर
आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद तथा कोरबा के वरिष्ठ पैथेलॉजिस्ट डॉ. जयपाल सिंह एवं पार्षद अनुराग जयसवाल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया । इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि दानदाता द्वारा रक्त देने की भावना ये मानवता की सेवा में मिसाल है। जो सदैव लोगो के काम आती रहेगी। साथ ही उन्होने इस शिविर के माध्यम से लोगो में रक्तदान की भावना को जागृत करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था का साधुवाद किया। डॉ. जयपाल सिंह ने इस शिविर में अधिक संख्या में लोगो को शामिल होने की अपील की तथा रक्तदाताओ को इस श्रेष्ठ कार्य के लिए बहुत बहुत बधाईयां दी। डॉ. संजय ने कहा कि समय समय पर ऐसे शिविर का आयोजन होता रहे जिससे अपातकालीन स्थिति में लोगो को रक्त के लिए भटकना न पड़े। आसानी से सुविधा उपलब्ध हो जाए। साथ ही उन्होने रक्त दान करने के लिए लोगो को और प्रेरित करते रहने की बात कही। बिलासा ब्लड बैंक के रमेश केवट ने कहा कि यह ऐसी सेवा है जिसमें निःस्वार्थ भाव भरा होता है। उन्होने बताया कि एक बार रक्त दान करने से तीन व्यक्तियों का मदद किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. देबनाथ तथा पार्षद अनुराग जयसवाल उपस्थित थे। इस शिविर में लोगो ने उत्साहित होकर रक्तदान कर जनकल्याण के कार्य में सहयोग दिया। रक्तदाताओ को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्वयं डॉ. देबनाथ जी व डॉ. संजय ने रक्तदान कर लोगो को प्रेरित किया। साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक स्वराज टुडे के संपादक दीपक साहु, कमल सरबड़िया, ने भी शिविर में अपना योगदान देकर इसे सफल बनाया।