✅
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा होंगे चीफ गेस्ट, आलोक इंटरनेशनल स्कूल एनवल डे सेलिब्रेशन
खरसिया के ग्राम राजघटा में स्थित *आलोक इंटरनेशनल स्कूल* क्षेत्र का जाना माना ख्याति प्राप्त स्कूल है। जिसकी स्थापना *समाजसेवी स्वर्गीय मुरलीधर अग्रवाल* (तोता गुड़ाखू ) ने की थी.
वर्तमान में स्कूल का *कुशल संचालन उनकी सुपुत्री सना बजाज* के द्वारा किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 फरवरी 2024 को शाम 6:00 बजे से *आलोक इंटरनेशनल स्कूल परिसर रजघटा* में एनवल डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम संपन्न होना है।
कार्यक्रम में नगर के समस्त गणमान्य नागरिकों , पत्रकार बंधुओ, स्कूल में अध्यनरत बच्चों के पलकों को निमंत्रण दिया गया है। खास बात यह होगी कि आलोक इंटरनेशनल स्कूल के एनवल डे सेलिब्रेशन में *मुख्य अतिथि* के रूप में *बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा* की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।