118 करोड़ की हेराफेरी में सेंट्रल जीएसटी ने कारोबारी को गिरफ्तार किया, 73 फर्जी फर्मों का पंजीयन रद्द,फेक बिल और नकली इनपुट पास कर हो रहा था फर्जीवाड़ा
Netagiri.in-रायपुर. छत्तीसगढ़ में सेंट्रल जीएसटी और -सेंट्रल एक्साइज की टीमों ने 16.94 करोड़ की हेराफेरी के मामले में सौरभ अग्रवाल के नाम के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. सौरभ अग्रवाल ने मेसर्स यूनाइटेड इस्पात के नाम से फर्जी फर्म बनाया. इसके जरिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ की गई फर्मों से 15.32 करोड़ का नकली कर्ज लिया और माल सप्लाई किए बिना 16.94 करोड़ की फर्जी बिलिंग कर दी. सौरभ अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. सौरभ अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 14 दिनों का रिमांड मंजूर किया है.
वहीं, सेंट्रल जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज की टीमों ने 147 फर्जी फर्मों के खिलाफ अभियान चलाकर जांच की कार्यवाही की. इसमें 73 फर्मों का पंजीयन रद्द कर दिया गया है. इन फर्मों पर भी हेराफेरी का आरोप है. सीजीएसटी रायपुर के प्रधान आयुक्त अतुल गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इन फर्मों पर 118 करोड़ की फर्जी बिलिंग का आरोप है. इसके आधार पर बड़ा अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. जीएसटी लागू होने के बाद सीजीएसटी रायपुर कमिश्नरी द्वारा अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.