नारायणपुर। नक्सल प्रभावित नारायणपुर से खबर आ रही है कि नक्सलियों ने एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी है। जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। राज्य के अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है।
जानकारी के अनुसार, घटना छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता मंदिर से अपने घर वापस लौट रहे थे । इस दौरान नक्सलियों ने ग्रामीण को टंगिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
इस बात जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या किस वजह से की। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के निशाने पर और भी ग्रामीण है।